ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर दी है। पहली पारी में भारत के 329 के जवाब में जवाब में इंग्लैंड की टीम 161 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में भारत ने कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक की बदौलत 352/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 का असंभव सा लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 23/0 का स्कोर बना लिया था और उन्हें अभी जीत के लिए 498 रनों की जरूरत है। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली ने अपना 23वां शतक लगाया और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक के मामले में वह अब वीरेंदर सहवाग के साथ चौथे स्थान पर हैं। कोहली ने आज मोहम्मद अज़हरुद्दीन (22) का रिकॉर्ड तोड़ा। # विराट कोहली ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 41 बार 50 या उससे ऊपर का स्कोर बनाया है, जिसमें 23 शतक शामिल हैं। 50 को 100 में तब्दील करने के मामले में कोहली (56.09) से आगे सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन (69.05) मौजूद हैं। # कोहली ने टेस्ट में 12वीं बार 200 या उससे ज्यादा (97 + 103) रन बनाये। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड कोहली और विश्व रिकॉर्ड कुमार संगकारा (17) के नाम दर्ज़ है। # कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 58 शतक (29 बतौर कप्तान और 29 बतौर खिलाड़ी)। # सीरीज में अभी तक कोहली ने 440 रन बनाये हैं और यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तान के एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। # कोहली ने नौवीं बार एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (10) के नाम है। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने भी यह रिकॉर्ड 9 बार बनाया है। # टेस्ट की तीसरी पारी के बाद भारत (520) की तीसरी सबसे बड़ी बढ़त। रिकॉर्ड 616 (vs न्यूजीलैंड, 2009) के खिलाफ बना था। # भारत ने 25वीं बार टेस्ट की दोनों पारियों में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया।