ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत लगभग तय हो चुकी है। जीत के लिए 521 रनों का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 311/9 का स्कोर बना लिया और ऐसे में आज भारत की जीत सिर्फ औपचारिकता ही है। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया, लेकिन टेस्ट में भारत का पलड़ा दूसरे ही दिन से काफी भारी रहा। वहीं जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। आइए जानते हैं चौथे दिन के खेल के बाद किसने क्या कहा: अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज रहे आरपी सिंह ने लिखा 'जसप्रीत बुमराह द्वारा शानदार स्पेल, नई गेंद से उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और विकेट निकाले, इस टेस्ट टीम में उनकी कमी अभी तक खल रही है। उम्मीद है भारतीय टीम जल्द ही जीत हासिल करेगी।
दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा ' अब क्या सिर्फ एक गेंद के लिए लोगों को कल फिर से आना होगा'
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा ' जसप्रीत बुमराह द्वारा प्रभावशाली गेंदबाजी का प्रदर्शन। चोट से वापस आकर फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को आउट करना वाकई काबिलेतारीफ है।'
इंग्लैंड क्रिकेट ने खेल को पांचवे दिन ले जाने के लिए अपने बल्लेबाजों, खासकर जोस बटलर और बेन स्टोक्स की काफी तारीफ की।
दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने के एल राहुल द्वारा स्लिप में की गई फील्डिंग को बेहतरीन बताया।