England vs India, 3rd Test: जो रूट के कैच को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मेजबानों के खिलाफ मैच पर शिकंजा कस लिया है। भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन बनाकर आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 124/2 का स्कोर बना लिया है। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। हालांकि इंग्लैंड की पारी के दौरान एक कैच को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दरअसल हार्दिक पांड्या की गेंद पर स्लिप में के एल राहुल ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का एक बेहतरीन कैच लिया। भारतीय खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने लगे लेकिन जो रूट पिच पर खड़े रहे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि कैच पहले गिर गया था। इसके बाद अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा किया और सॉफ्ट सिग्नल आउट करार दिया। तीसरे अंपायर ने काफी देर तक रीप्ले देखने के बाद जो रूट को आउट करार दे दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस कैच को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ये कैच सही था और कुछ लोगों का मानना है कि गेंद जमीन को छू गई थी।

App download animated image Get the free App now