(इस पारी में हमारे बल्लेबाजों का फ्रंटफुट डिफेंस काफी शानदार था, जो मुझे सबसे अच्छा लगा। विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के बीच शानदार साझेदारी हुई , ऋषभ पंत को सकारात्मक तरीके से ही खेलना चाहिए)
(भारत के लिए अच्छा दिन। कोहली और रहाणे की अच्छी पारी)
(पहला दिन भारत के नाम रहा)
(ऋषभ पंत ने अपने करियर की शानदार शुरूआत की है। उन्होंने अपना छक्के के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला रन बनाया)
(मैं उम्मीद करता हूं कि ऋषभ पंत बड़ी पारी खेले)
(रहाणे ने जिस तरह की पारी आज खेली, विदेशों में हम रहाणे को इस प्रकार की पारियां खेलने के लिए ही जानते हैं)
(पंत ने अभी 32 गेंदें ही खेली है, लेकिन तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ उनकी तकनीक ने काफी प्रभावित किया है)
(पहले दिन के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 307 का स्कोर काफी अच्छा है) We know n have seen @RishabPant777 hitting the best of bowlers for 4's n 6's but him leaving the new ball was the highlight for me. Keep it going young man, all the very best #INDvENG