साउथैम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के 246 के जवाब में भारत ने चेतेश्वर पुजारा की 132* रनों की लाजवाब पारी की बदौलत 273 रन बनाये और 27 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। दूसरे दिन स्टंप्स के समय दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 6/0 था। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने आंकड़ों पर: # विराट कोहली ने अपने 70वें टेस्ट की 119वीं पारी में 6000 रन पूरे किये। कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के 10वें बल्लेबाज बने। कोहली से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन और गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाया था। # विराट कोहली सबसे तेज़ 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (117 पारी) के नाम है। # चेतेश्वर पुजारा ने 61वें टेस्ट में 15वां शतक लगाया। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और इंग्लैंड में पहला शतक था। # ऋषभ पंत खाता खोले बिना आउट हुए और इस दौरान उन्होंने 29 गेंदें खेली। भारत के लिए एक टेस्ट पारी में बिना रन बनाये आउट होने से पहले सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड 29 ही है, जो ऋषभ पंत से पहले इरफ़ान पठान ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर और सुरेश रैना ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में बनाया था। # मोईन अली (5/63) ने पांचवीं बार पारी में 5 विकेट लिए और इसमें से दो बार यह रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बना है। इस बार की तरह पिछली बार 2014 में भी मोईन अली ने साउथैम्पटन में ही भारत के खिलाफ एक पारी में 6 विकेट लिए थे। # स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 430 विकेट हो गए हैं और उन्होंने रंगना हेराथ की बराबरी की। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ब्रॉड सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हेराथ के अलावा कपिल देव (434) और रिचर्ड हैडली (431) से भी आगे निकल सकते हैं।