(पुजारा की इस पारी को काफी समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ 78 रन जोड़े, भारत को अब शानदार गेंदबाजी करनी होगी)
(दबाव में पुजारा ने एक बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस की बदौलत भारत इस मैच में अभी भी बना हुआ है)
(चेतेश्वर पुजारा ने अपने दम पर भारत को मैच में बनाए रखा है)
(पुजारा को टीम से बाहर किया गया, उन्होंने एसएससी की पिच पर शतक लगाया। इस बार उन्हें एजबेस्टन टेस्च में जगह नहीं दी गई, तो पहले नॉटिंघम में अर्धशतक और अब यहां पर शानदार शतक)
(पुजारा की इस पारी को देखकर मजा आया, यह एक अहम पारी थी)
(पुजारा टेस्ट क्रिकेट को उसी तरह खेलते हैं, जिस तरह खेला जाना चाहिए)
Edited by Staff Editor