इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को 60 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 245 और दूसरी पारी में 271 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी 273 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की, लेकिन जीत के लिए 245 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने सिर्फ 184 रन बनाये। मोईन अली (9 विकेट एवं पहली पारी में 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर: # इंग्लैंड में भारत की यह लगातार तीसरी सीरीज हार है। 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत को इंग्लैंड ने 2011 में 4-0 और 2014 में 3-1 से हराया था। # विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 65वीं पारी में 4000 रन पूरे किये और ब्रायन लारा (71 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। # विराट कोहली ने मौजूदा सीरीज के 4 मैचों में 544 रन बना लिए हैं और चौथी बार उन्होंने एक सीरीज में 500 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट में 692, 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में 655 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट में 610 रन बनाये थे। # एशिया के बाहर भारत ने टेस्ट में सिर्फ तीन बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल की है। जीत के लिए भारत ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 233, 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में 403 और 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डुनेडिन टेस्ट में 200 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी। # भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर एशिया की टीमों ने आज तक सिर्फ दो बार 245 या उससे से ऊपर का लक्ष्य हासिल किया है। भारत ने 1976 पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 403 और पाकिस्तान ने 2003 वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 274 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। # इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने जन्मदिन पर 0 पर आउट होने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सैयद किरमानी (1978 vs वेस्टइंडीज़) और वेंकटपति राजू (1996 vs इंग्लैंड) ने बनाया था। # पिछले तीन साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द मैच जीतने के मामले में मोईन अली ने विराट कोहली (6) के रिकॉर्ड की बराबरी की। # नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए सैम करन (251 रन) ने भारत के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (220 रन, 2009) का रिकॉर्ड तोड़ा। # सैम करन ने अभी तक चार टेस्ट खेला है और इन सभी टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। # केएल राहुल ने भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पिछली 13 पारियों में 36 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया है। इस दौरान उन्होंने 13.15 की खराब औसत से सिर्फ 171 रन बनाये।