इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के पहले दिन मेजबानों ने 90 ओवर में 198/7 का स्कोर बनाया। अपना आखिरी टेस्ट खेले रहे एलिस्टेयर कुक ने 71 रनों की बढ़िया पारी खेली और मोईन अली ने 50 रनों की पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में 6 विकेट लेकर जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने आंकड़ों पर: # एलिस्टेयर कुक का आखिरी और लगातार 159वां टेस्ट, उन्होंने अपना 57वां अर्धशतक लगाया। ओवल में उन्होंने 1000 रन भी पूरे किये। # एलिस्टेयर कुक का अर्धशतक इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से किसी भी ओपनर का पहला अर्धशतक है। सीरीज में ओपनर की 31वीं पारी में बना यह रिकॉर्ड और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (1951/52 - 28 पारी) का विश्व रिकॉर्ड टूटा। # एलिस्टेयर कुक (30) भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने रिकी पोंटिंग के 29 टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा। # विराट कोहली ने सीरीज के सभी 5 मैचों में टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया। 5 मैचों की सीरीज में इससे पहले भारत की तरफ से सिर्फ लाला अमरनाथ (1948/49 vs वेस्टइंडीज) और कपिल देव (1982/83 vs वेस्टइंडीज़) ने सभी मैच में टॉस गंवाया था। # मार्क टेलर (1998-99) के बाद जो रुट पांच मैचों की सीरीज के सभी मैचों में टॉस जीतने वाले पहले कप्तान बने। # एक टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज़ गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बराबर हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज़ गेंदबाज 58 विकेट (इशांत शर्मा 18, मोहम्मद शमी 14, जसप्रीत बुमराह 13, हार्दिक पांड्या 10 और उमेश यादव 3) ले चुके हैं। पिछला रिकॉर्ड - 1979/80 में पाकिस्तान के खिलाफ कपिल देव (32 विकेट), करसन घावरी (15 विकेट) और रॉजर बिन्नी (11 विकेट) ने 58 विकेट लिए थे। # हनुमा विहारी भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 292वें खिलाड़ी बने। इससे पहले आंध्रा रणजी टीम के किसी खिलाड़ी ने 2000 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेला था। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमएसके प्रसाद ने यह रिकॉर्ड बनाया था।