England vs India, 5th Test: दूसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जोस बटलर की 89 रनों की शानदार पारी की बदौलत 332 रन बनाये, जिसके जवाब में स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाये, लेकिन जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लेकर मेजबानों को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 158 रन पीछे है और अब देखना है कि क्या कल हनुमा विहारी (25*) और रविंद्र जडेजा (8*) भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाते हैं या नहीं? आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने आंकड़ों पर: # विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे हुए। उन्होंने यह रिकॉर्ड 382 पारी में बनाया और इस मामले में ब्रायन लारा (411 पारी) का विश्व रिकॉर्ड और सचिन तेंदुलकर (412 पारी) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। # जेम्स एंडरसन (107 ) ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मुथैया मुरलीधरन (106) का रिकॉर्ड तोड़ा। इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट नहीं लिए हैं। # एक टीम के खिलाफ किसी भी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न (195 विकेट vs इंग्लैंड) के नाम दर्ज़ है। इसके अलावा इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148, शेन वॉर्न ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 130, ग्लेन मैक्ग्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 110, रंगना हेराथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 106 और शेन वॉर्न ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 विकेट लिए थे। # एक टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज़ गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टूटा। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज़ गेंदबाज 59 विकेट (इशांत शर्मा 18, मोहम्मद शमी 14, जसप्रीत बुमराह 14, हार्दिक पांड्या 10 और उमेश यादव 3) ले चुके हैं। पिछला रिकॉर्ड - 1979/80 में पाकिस्तान के खिलाफ कपिल देव (32 विकेट), करसन घावरी (15 विकेट) और रॉजर बिन्नी (11 विकेट) ने 58 विकेट लिए थे। # केएल राहुल (13) ने एक सीरीज में किसी भी भारतीय फील्डर के सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड बराबर किया। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ 13 कैच लिए थे।