England vs India, 5th Test: चौथे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम की हार लगभग तय हो गई है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 332 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 423/8 के स्कोर पर पारी घोषित की। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे एलिस्टेयर कुक ने अपनी आखिरी पारी में 147 रन बनाये और उनके साथ कप्तान जो रुट ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर 125 रनों का योगदान दिया। भारत ने पहली पारी में 292 रन बनाये थे और इंग्लैंड से 40 रन पीछे थी। दूसरी पारी में 464 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने 58/3 का स्कोर बना लिया है। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट और भारत को जीत के लिए 406 रनों की जरूरत है। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने आंकड़ों पर: # एलिस्टेयर कुक (12472) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने कुमार संगकारा (12400) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके साथ ही कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में भी उन्होंने संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। # एलिस्टेयर कुक अपने पहले और आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ, बिल पोंसफोर्ड, ग्रेग चैपल और भारत के मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बनाया था। # एलिस्टेयर कुक पहले और आखिरी टेस्ट की दोनों परियों में 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। कुक (60 एवं 104*, 71 एवं 147) से पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ब्रूस मिचेल (88 एवं 61*, 99 एवं 56) # एलिस्टेयर कुक ने अपना 33वां शतक लगाया। तीसरी पारी में यह उनका 13वां शतक है और इस मामले में उन्होंने कुमार संगकारा (12) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। # 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज जिनका औसत कभी 40 से नीचे नहीं गया - जावेद मियांदाद, सुनील गावस्कर, एलिस्टेयर कुक, डेविड गावर और सौरव गांगुली। # एलिस्टेयर कुक के संन्यास के बाद अब 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले सभी बल्लेबाज रिटायर हो चुके हैं। कुक के बाद अब मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन हाशिम अमला (9022) के नाम हैं। # एलिस्टेयर कुक अपने टेस्ट करियर में 77 शतकीय साझेदारी में शामिल रहे। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (88) के नाम है। # एक टेस्ट में सबसे ज्यादा बार दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में एलिस्टेयर कुक (14) ने जैक्स कैलिस की बराबरी की। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग (15) के नाम है। # विराट कोहली ने सीरीज में 593 रन बनाये और भारत की तरफ से हारे हुए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पहले और तीसरे स्थान पर हैं। 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने चार टेस्ट में 692 रन बनाये थे। दूसरे स्थान पर मोहिंदर अमरनाथ हैं, जिन्होंने 1982/83 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 598 रन बनाये थे। # विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में सिर्फ तीसरी बार पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। ओवल से पहले 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न और 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में कोहली यह अनचाहा रिकॉर्ड बना चुके थे। # केएल राहुल ने सीरीज में 14 कैच लिए और एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में राहुल द्रविड़ (13 vs ऑस्ट्रेलिया 2004) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी (15 vs इंग्लैंड, 1920-21) के नाम है। # सैम करन ने नंबर आठ के बल्लेबाज के तौर सीरीज में 272 रन बनाये। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड हरभजन सिंह (315 vs न्यूजीलैंड, 2010) के नाम है। # एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों ने एलबीडबल्यू आउट होने का रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड-भारत मौजूदा सीरीज में 44 बार बल्लेबाज एलबीडबल्यू आउट हो चुके हैं। पिछले रिकॉर्ड 43 का था, जो 1981 में इंग्लैंड के खेले गए एशेज में बना था। # रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में 258 रन दिए और इंग्लैंड में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड बनाया।

Edited by Staff Editor