ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम की हार लगभग तय हो गई है। जीत के लिए 464 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स के समय भारतीय टीम का स्कोर 58/3 है। दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीं शिखर धवन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 423/8 के स्कोर पर पारी घोषित की। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे एलिस्टेयर कुक ने अपनी आखिरी पारी में 147 रन बनाये और उनके साथ कप्तान जो रुट ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर 125 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम को जीत के लिए अभी 406 रन चाहिए और उसके 7 विकेट ही शेष हैं। अंजिक्य रहाणे 10 और के एल राहुल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। आइए जानते हैं चौथे दिन के खेल के बाद किसने क्या कहा: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एलिस्टेयर कुक की तारीफ करते हुए कहा कि कुक ने अपने करियर में 12, 472 रन बनाए और इसी वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से उनको शानदार विदाई मिली।
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रसेल अर्नोल्ड ने भी कुक की आखिरी टेस्ट पारी की तारीफ की और कहा कि एक बेहतरीन करियर का इससे अच्छा अंत और कोई नहीं हो सकता था। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने भी एलिस्टेयर कुक की शतकीय पारी की तारीफ की और कहा कि आखिरी पारी में शतक बनाने से सारी आकांक्षाएं पूरी हो जाती हैं। इसके अलावा टेस्ट इतिहास में वो पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।