England vs India, 5th Test: पांचवें दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को 118 रनों से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा कर लिया। जीत के लिए 464 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी दिन भारतीय टीम 345 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल ने 149 और ऋषभ पंत ने 114 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। आइये नज़र डालते हैं पांचवें दिन बने सभी आंकड़ों पर: # जेम्स एंडरसन ने अपने 143वें टेस्ट में 564 विकेट लेकर किसी भी तेज़ गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा (563) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे स्थान पर हैं। # केएल राहुल ने अपना पांचवां शतक लगाया और यह शतक 28 पारियों के बाद आया। इससे पिछला शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई में लगाया था। उस पारी में राहुल ने 199 रन बनाये थे। # केएल राहुल (149) चौथी पारी में भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (221 vs इंग्लैंड, 1979 ओवल) के नाम है। राहुल ने अपनी पारी के दौरान दिलीप वेंगसरकर (146* vs पाकिस्तान, दिल्ली 1979), विराट कोहली (141 vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014) और सचिन तेंदुलकर (136 vs पाकिस्तान, चेन्नई 1999) का रिकॉर्ड तोड़ा। # ऋषभ पंत ने अपना पहला शतक लगाया और कपिल देव, इरफ़ान पठान एवं हरभजन सिंह के बाद छक्के से पहला शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। हालाँकि टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला रन और पहला शतक छक्के से पूरा करने वाले ऋषभ पंत एकमात्र क्रिकेटर हैं। # टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ सातवीं बार विकेटकीपर ने चौथी पारी में शतक लगाया। ऋषभ पंत (114) से पहले यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट (149* vs पाकिस्तान, 1999), मोईन खान (117* vs श्रीलंका, 1995), मैट प्रायर (113* vs न्यूजीलैंड, 2013), एलेन नॉट (106* vs ऑस्ट्रेलिया, 1975), एबी डीविलियर्स (103 vs भारत, 2013) और मुशफिकुर रहीम (101 vs भारत, 2010) ने बनाया था। # केएल राहुल और ऋषभ पंत ने छठे विकेट के लिये 204 रनों की साझेदारी निभाई और यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही यह चौथी पारी में भारत की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। रिकॉर्ड सुनील गावस्कर-चेतन चौहान (पहला विकेट, 221 vs इंग्लैंड, ओवल 1979) के नाम है। # ऋषभ पंत एशिया से बाहर शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय विकेटकीपर बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विजय मांजरेकर (118 vs वेस्टइंडीज, 1959), अजय रत्रा (115* vs वेस्टइंडीज, 2002) और ऋद्धिमान साहा (104 vs वेस्टइंडीज, 2016) ने बनाया था। # ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में किसी भी भारतीय विकेटकीपर के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। उनसे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी (92, ओवल 2007) के नाम था। साथ ही ऋषभ पंत ने चौथी पारी में भारतीय विकेटकीपर के सबसे बड़े स्कोर (एमएस धोनी 76* vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2007) का रिकॉर्ड भी तोड़ा। # अपने पहले ही टेस्ट में 50 से ज्यादा और 0 का स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज - गुंडप्पा विश्वनाथ (0 और 137 vs ऑस्ट्रेलिया, कानपुर 1969), देवांग गांधी (0 और 75 vs न्यूजीलैंड, मोहाली 1999), हनुमा विहारी (56 एवं 0 vs इंग्लैंड, ओवल 2018) # अपने आखिरी टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी - इयान रेडपैथ, ग्रेग चैपल, जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया), सरफ़राज़ नवाज़ (पाकिस्तान), शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड), मरे गुडविन (ज़िम्बाब्वे), सुनील गावस्कर (भारत) और एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) # भारत की तरफ से चौथी पारी में दो शतक: अब्बास अली बेग और पॉली उमरीगर (1959 vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर), सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ (1976 vs वेस्टइंडीज़, पोर्ट ऑफ़ स्पेन), सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (1999 vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन) एवं केएल राहुल और ऋषभ पंत (2018 vs इंग्लैंड, ओवल) # भारत की तरफ से टेस्ट की चौथी पारी में दो शतकीय साझेदारी: वेस्टइंडीज (1976, पोर्ट ऑफ़ स्पेन), इंग्लैंड (ओवल 1979 एवं 2018) एवं इंग्लैंड (चेन्नई 2008) # पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 593 रन मैन ऑफ़ द सीरीज विराट कोहली ने बनाये। सबसे ज्यादा 24 विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन (4 मैच, 272 रन एवं 11 विकेट) मैन ऑफ़ द सीरीज रहे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications