भारतीय टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो गए हैं और वो 18 अगस्त से नॉटिंघम में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह अब टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुमराह को 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान अंगुठे पर चोट लगी थी, जिसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 और एकदिवसीय सीरीज में भी हिस्सा नहीं पाए थे। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस बात को साफ किया गया था कि वो चयन के लिए दूसरे टेस्ट मैच से ही उपलब्ध रहेंगे। लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा था कि बुमराह अभी मैच फिट नहीं है। बुमराह को तीसरे टेस्ट में टीम में कुलदीप यादव की जगह शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा तीसरे टेस्ट में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। करुण नायर को भी अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की नजर कप्तान विराट कोहली की फिटनेस पर होगी, जो इस समय कमर में चोट के कारण परेशान हैं। कोहली को बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। हालांकि कोहली नॉटिंघम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को नहीं खेल पाते, तो उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारत अभी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछे हैं और निश्चित ही जसप्रीत बुमराह के टीम में आने से टीम की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी। पहले दोनों ही टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन को अच्छा रहा है, लेकिन टीम के गेंदबाज इंग्लैंड के निचले क्रम को आउट करने में नाकाम रहे हैं। बुमराह यॉर्कर करने में माहिर है, इसके अलावा वो अपनी विविधता से इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं।