England vs India: मुझे लगता है कि इस विकेट पर यह स्कोर अच्छा है- अजिंक्य रहाणे

भारत ने ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस स्कोर से काफी खुश नजर आए और इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत की भी तारीफ की। रहाणे ने पहले दिन फॉर्म में वापसी करते हुए 81 रनों की शानदार पारी खेली। पहले दिन के खेल के बाद रहाणे ने कहा, "इस विकेट पर यह अच्छा स्कोर है। मैं और विराट कोहली कोशिश कर रहे थे कि हम गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाले। अंत में हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया। हमारे दिमाग में यह ही था कि अगर हमें अच्छी शुरूआत मिलती है, तो मध्यक्रम भी इसका फायदा उठा सकता है। मैंने और विराट ने स्ट्राइक को रोटेट करने की कोशिश की, इस बीच हमने खराब गेंदों पर बाउंड्री भी लगाई।" भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच हुई शानदार साझेदारी के दम पर ही भारत ने पहले दिन 307 का स्कोर खड़ा किया। कोहली ने जहां 97 रन बनाए, तो रहाणे ने भी 81 रनों का योगदान किया। इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने सबको काफी प्रभावित किया। यहां तक कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला रन छक्के के साथ बनाया। पंत को लेकर रहाणे ने कहा, "ऋषभ पंत इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने रन भी बनाए हैं। उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इसी चीज़ का महत्व सबसे ज्यादा होता है। दूसरे दिन भारतीय टीम को ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन से काफी उम्मीदें होंगी कि वो टीम के स्कोर को 400 के पार लेकर जाए। पंत अभी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके पास बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका है। खासकर जिस तरह से ऋषभ पंत ने पहले दिन शॉट लगाए, उसे देखकर लगा ही नहीं कि वो अपना पहला मैच खेल रहे हैं।

Edited by Staff Editor