England vs India: हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का जिम्मेदार रविचंद्रन अश्विन को माना

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट लेकर टेस्ट सीरीज में अच्छी शुरुआत करने वाले रविचंद्रन अश्विन को हरभजन ने सीरीज में हार का जिम्मेदार बताया है। लॉर्ड्स टेस्ट में स्पिनरों के लिए मदद नहीं थी लेकिन साउथैम्पटन टेस्ट में मोइन अली ने 9 विकेट चटकाकर हैरानी भरा प्रदर्शन किया लेकिन अश्विन ने वहां सिर्फ 3 विकेट चटकाए। चौथे टेस्ट की पिच पर बने खुरदरे हिस्से का मोइन अली ने अपनी सटीक लाइन से बखूबी इस्तेमाल किया और भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। अश्विन इस मैच में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए जरा भी मुश्किल पैदा नहीं कर पाए। हरभजन सिंह ने इस पर कहा है कि अश्विन की विकेट लेने की अक्षमता की वजह से भारत को मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा कि चौथे टेस्ट की विकेट में काफी मदद थी और बॉल को रफ वाले हिस्से पर डालने की जरूरत थी, उससे बहुत विकेट मिलते। यह मोइन अली ने किया और उन्हें विकेट मिले। आगे भज्जी ने कहा कि भारत मैच हार गया और मोइन अली विकेट ले गए, पहली बार देखा कि उनके स्पिनरों ने हमसे बेहतर गेंदबाजी की। चेन्नई सुपरकिंग्स के इस खिलाड़ी ने आगे यह भी कहा कि टेस्ट सीरीज में भारत के 1-3 से पिछड़ने के पीछे अश्विन का प्रदर्शन जिम्मेदार है। अश्विन की चोट के बारे में टर्बनेटर ने कहा कि मुझे उनकी चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं है, यह टीम प्रबन्धन जानता है। उन्होंने उम्मीद के मुताबिक़ गेंदबाजी नहीं की, 2-3 विकेट से आगे नहीं बढ़ पाए और 5 विकेट भी एक पारी में नहीं निकाल पाए। अगर ऐसा होता तो भारत को 160 से 170 रनों का लक्ष्य मिलता और इसे प्राप्त करना भी आसान होता। हरभजन की बातों पर गौर किया जाए तो अश्विन का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है, उनके मुकाबले भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया है।