इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 9 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। स्टोक्स ने एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और चौथे दिन मेजबान टीम की 31 रनों की जीत में स्टोक्स ने अहम किरदार निभाया था। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स को मंडे को ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट में हाजिर होना है, जहां उनके खिलाफ केस चल रहा है। स्टोक्स ने पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल में एक क्लब के बाहर लड़ाई की थी, जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई की गई। वो इस मामले में अपने आप को बेगुनाह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अगर कोर्ट की सुनवाई को स्थगित किया जाता है, तो ही स्टोक्स दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि स्टोक्स की गैर मौजूदगी में क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया जा सकता है। वोक्स इस समय चोट से उबर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट इस बात की उम्मीद करेगा कि वोक्स फिट होकर टीम में शामिल हो जाए। एजबेस्टन में खेली गई दोनों पारियों में बल्ले के साथ ज्यादा योगदान नहीं दे पाए, लेकिन गेंद के साथ दोनों ही पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में उन्होंने केएल राहुल, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के महत्वपूर्ण विकेट लिए। कुल मिलाकर स्टोक्स ने पूरे मैच में 6 विकेट लिए। इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने पहले टेस्ट मैच के बाद बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ भी की और कहा कि स्टोक्स टीम के महत्वपूर्ण सदस्य में से एक हैं। 9 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अभी इंग्लैंड टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अगर स्टोक्स को बाहर बैठना पड़ता है तो टीम के लिए बड़ा झटका होगा। इंग्लैंड की टीम इस समय 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।