England vs India: इंग्लैंड के कोच ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी

इंग्लैंड की टीम ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में काफी पीछे चल रही है। भारतीय टीम ने उनके सामने 521 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा है, जबकि अभी 2 दिन का समय बचा है। इस मुश्किल परिस्थिति में इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी से सीख लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय कप्तान से कुछ सीखकर लड़ने का जज्बा दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर ज्यादा यकीन रखता हूं कि खिलाड़ी एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं। हमारे बल्लेबाजों ने देखा होगा कि विराट कोहली किस तरह गेंद को करीब आने देते हैं। एक बेहतरीन खिलाड़ी को दूसरे बेहतरीन खिलाड़ी से सीख लेनी चाहिए और उसी की तरह खेलने की कोशिश करना चाहिए। इंग्लिश कोच ने कहा कि पहली पारी में निराशानजक प्रदर्शन के बाद आप उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में जज्बा दिखाते हुए क्रीज पर ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे और दिखाएंगे कि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पॉल फारब्रेस ने विराट कोहली के बारे में कहा कि इस वक्त वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जिस तरह से इस पूरी सीरीज में उन्होंने बल्लेबाजी की है वो लाजवाब है। मुझे उनके खेलने का तरीका काफी पसंद है। गौरतलब है तीसरे टेस्ट भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर दी है। पहली पारी में भारत के 329 के जवाब में जवाब में इंग्लैंड की टीम 161 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में भारत ने कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक की बदौलत 352/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 का असंभव सा लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 23/0 का स्कोर बना लिया था और उन्हें अभी जीत के लिए 498 रनों की जरूरत है। विराट कोहली ने अपना 23वां शतक लगाया और 103 रन बनाकर आउट हुए।