इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ़ 25 रन देकर 6 विकेट लिए और यह भारत की तरफ से एक मैच में चौथी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी (6/4 vs बांग्लादेश) के नाम दर्ज़ है। कुलदीप यादव इसके साथ ही एक पारी में 6 विकेट लेने वाले सिर्फ आठवें भारतीय गेंदबाज भी बने। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन इंग्लैंड को जेसन रॉय (38) और जॉनी बैर्स्टो (38) ने 73 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालाँकि यहाँ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बड़े झटके दिए। रॉय और बैर्स्टो के अलावा उन्होंने जो रूट (3) को भी चलता किया। 20वें ओवर में चहल ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (19) को भी चलता किया और इंग्लैंड का स्कोर 73/0 से 105/4 हो गया। पांचवें विकेट के लिए जोस बटलर (53, 18वां अर्धशतक) ने बेन स्टोक्स (50, 12वां अर्धशतक) के साथ 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को 200 के करीब पहुंचाया, लेकिन कुलदीप यादव ने एक बार जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को झटके दिए और 39वें ओवर में 198 के स्कोर पर बटलर के आउट होने के बाद पारी फिर से लड़खड़ा गई और 45 ओवर में स्कोर 216/7 हो गया। अपने आखिरी ओवर में कुलदीप ने दो विकेट लिए और पारी में 6 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया। मोईन अली (24) और आदिल राशिद (22) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 268 रनों तक पहुंचाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव के अलावा उमेश यादव ने दो और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। सिद्धार्थ कॉल भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 221वें खिलाड़ी बने। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 268 (जोस बटलर 53, बेन स्टोक्स 50, कुलदीप यादव 6/25)