England vs India: पहले टेस्ट मैच में भारत की हार के 5 कारण

जॉनी बैर्स्टो और जो रूट के बीच हुई साझेदारी

इंग्लैंड को मैच के पहले दिन कप्तान जो रूट और जॉनी बैर्स्टो के बीच हुई साझेदारी ने मजबूती दी थी। एलिस्टेयर कुक के आउट होने के बाद रूट बल्लेबाजी करने आए और वो बिल्कुल भी संघर्ष करते हुए नजर नहीं आए। कीटन जेनिंग्स और डेविड मलान के आउट होने के बाद भारत मैच में पकड़ बना रहा था। हालांकि रूट को जॉनी बैर्स्टो का अच्छा साथ मिला और उन्होंने भारत के गेंदबाजों पर दबाव डाला। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। रूट जहां 80 रन बनाकर रन आउट हुए, तो बैर्स्टो ने 70 रनों की पारी खेली।