एक टीम सीरीज में बढ़त का हौसला लेकर। तो दूसरी टीम पिछले मुकाबले में जीत के जोश के साथ एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच द रोज बॉल, साउथम्पटन में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट गुरुवार को शुरू शुरू होगा। फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है और मनोवैज्ञानिक बढ़त भी उनके पास है। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 203 रनों से मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम एक परिवर्तित टीम नजर आ रही है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन खेल दिखाया और इन दोनों का फॉर्म में आना भारत के लिए अच्छा संकेत है। इसके अलावा कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर यह भी कहा कि विजेता टीम में छेड़छाड़ की कोई आवश्यकता नजर नहीं आती। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी की परम्परा यही रही है कि वे हर बार एक टीम में कोई न कोई परिवर्तन अब तक करते आए हैं। अगर पिछले मैच में खेलने वाले खिलाड़ी साउथम्पटन टेस्ट में उतरते हैं तो यह पहली बार होगा जब कोहली की कप्तानी में वही टीम खेल रही हो। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स चोट के कारण बाहर हो गए और सैम करन की वापसी हुई है। उनके अलावा ऑली पॉप की जगह मोइन अली की वापसी हुई है लेकिन वे 7वें नम्बर पर खेलेंगे। इंग्लैंड की बल्लेबाजी पहले ही खराब चल रही है ऐसे में करन के आने से आठवें स्थान पर एक विकल्प मौजूद रहेगा। गेंदबाजी में भी राहत मिलेगी क्योंकि बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर पाएंगे अथवा नहीं, इस पर संशय बरकरार है। साउथम्प्टन की पिच फिलहाल हरी है और थोड़ी सख्त नजर आ रही है। उछाल थोड़ा कम हो सकता है जिससे गेंदबाजों को मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है। बादल छाए रहने का फायदा तेज गेंदबाजों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी, वहीँ इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि मैच जीतकर सीरीज पर यहीं कब्जा करते हुए अंतिम मुकाबले को निर्णायक बनने से रोका जाए। इंग्लैंड की टीम में होने वाले दोनों परिवर्तन के बारे में कप्तान जो रूट ने पहले ही स्थिति साफ़ कर दी है इसलिए उनकी अंतिम एकादश पर नजर डालते हैं। इंग्लैंड एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, सैम करन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। भारत की सम्भावित एकादश शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।