ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 विकेट चटकाने वाले हार्दिक पांड्या ने कपिल देव से तुलना पर बड़ी प्रतिक्रिया दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस ऑलराउंडर ने कहा कि मैं कपिल देव नहीं हूँ और मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दें। उन्होंने कपिल देव से खुद की तुलना को गलत बताया। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि लोग अच्छे खेल के बाद तुलना करना शुरू कर देते हैं। जब खेल खराब होता है तब कहते हैं अरे यह वैसा नहीं है। मैं कहना चाहता हूं कि मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दीजिये कपिल देव की तरह मैं नहीं हूं। पांड्या ने अपनी खुद की पहचान को ही ख़ुशी बताया। इसी क्रम में आगे बोलते हुए इस दिग्गज ने कहा कि एक जमाने में काफी अच्छे खिलाड़ी निकले थे। मैं हार्दिक हूं और अगर मेरी तुलना करना आप बंद करेंगे तो मुझे ख़ुशी होगी। उन्होंने कहा कि 40 वन-डे और 10 टेस्ट मुकाबले खेलने के बाद मेरी जो पहचान बनी है उसको वैसा ही रहने देना ठीक होगा। बेहतरीन गेंदबाजी के बाद आलोचकों पर बरसते हुए इस हरफनमोला ने कहा कि मैं अपने देश के लिए खेलता हूं और इसमें मेरी ख़ुशी है। लोग क्या कहते हैं इसकी मैं परवाह नहीं करता, उनका यही काम है। इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मेजबानों के खिलाफ मैच पर शिकंजा कस लिया है। भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन बनाकर आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 124/2 का स्कोर बना लिया है। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल काफी अहम रहेगा।