हेडिंग्ले, लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 256/8 का स्कोर बनाया और मेजबानों के सामने सीरीज जीतने के लिए 257 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाये, वहीं इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और रोहित शर्मा (2) के तौर पर छठे ओवर में ही उन्हें बड़ी सफलता मिली। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े, लेकिन 18वें ओवर में धवन 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने टीम में लौटे दिनेश कार्तिक (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन यहाँ से आदिल राशिद ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बड़े झटके दिए। 25वें ओवर में दिनेश कार्तिक को आउट करने के बाद 31वें ओवर में विराट कोहली (71) और सुरेश रैना (1) को आउट करके राशिद ने भारत के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 39वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए। एमएस धोनी ने हालाँकि एक छोर संभाले रखा था, लेकिन 46वें ओवर में वो भी 67 गेंदों में 43 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने 42वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया। शार्दुल ठाकुर ने 13 गेंदों में 22 और भुवनेश्वर कुमार ने 21 रनों की पारी खेलकर टीम कोम 250 के पार पहुंचाया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 25 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी निभाई और भारत ने 256 रन बनाये। आखिरी 10 ओवर में भारत ने इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और डेविड विली ने 3-3 और मार्क वुड ने 1 विकेट लिया। भारतीय टीम में आज तीन बदलाव किये गए और केएल राहुल, उमेश यादव और सिद्धार्थ कॉल की जगह दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली। इंग्लैंड ने जेसन रॉय की जगह जेम्स विंस को टीम में शामिल किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 256/8 (विराट कोहली 71, डेविड विली 3/40, आदिल राशिद 3/49)