भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को करीब से देख रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने हार्दिक पांड्या को बेन स्टोक्स से गेंदबाजी सीखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा की ऑलराउंडर के लिए भारतीय टीम की खोज पूरी हो सकती है अगर स्टोक्स की तरह पांड्या भी गेंदबाजी करने लग जाए। क्रिकइन्फो के लिए लिखे एक कॉलम में पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा की ऑलराउंडर के लिए भारत की खोज चल रही है और यह पूरी हो सकती है अगर पांड्या की गेंदबाजी में सुधार हो जाए। इसके अलावा उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली के साथ पांड्या की साझेदारी की तारीफ करते हुए कहा की भारतीय खिलाड़ी ने शानदार अनुशासन दिखाया। आगे चैपल ने कहा कि अगर पांड्या नम्बर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के अलावा स्टोक्स की गेंदबाजी से सीखने का प्रयास करे तो एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकता है। उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी के लिए यह सीरीज मील का पत्थर साबित होने वाली बताई। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के लिए हार्दिक पांड्या कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। उन्हें गेंदबाजी में सफलता नहीं मिली थी। इसके अलावा दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए वे जरुर कुछ समय क्रीज पर टिके लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए रन नहीं जुटा पाए। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 31 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम लंच से पहले 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के सैम करन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के अलावा टेस्ट में 5 विकेट लिए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने मैच में 200 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।