भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज से साउथैंपटन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने तीसरे मैच में इंग्लैंड को 203 रनों के अंतर से बुरी तरह हराया था। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों सभी ने शानदार प्रदर्शन किया था, यही वजह है कि चौथे मैच में भारतीय टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले और अगर ऐसा हुआ तो कोहली की कप्तानी में ये पहली बार होगा, जब टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरेगी। कप्तान कोहली ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं। चौथे टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि चौथे मैच के लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं। अश्विन चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र भी काफी शानदार तरीके से किया। वो अब बिल्कुल ठीक लग रहे हैं। कोहली ने कहा कि अभी तक लगातार टेस्ट मैचों में जो बदलाव हुए हैं उनमें काफी कुछ चोट की भी भूमिका रही है। वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी इसकी एक वजह रही है लेकिन जिस तरह से हम यहां पर अच्छे टच में दिख रहे हैं, उससे मुझे नहीं लगता कि किसी बदलाव की कोई जरूरत है। कोहली ने कहा हम इस सीरीज में अभी काफी दिलचस्प स्थिति में हैं। सही समय पर हमें जीत मिली और लय हमारे साथ है। 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी आसान नहीं होती है। सब लोगों ने सोचा था कि इंग्लैंड एकतरफा ये सीरीज जीतेगा या क्लीन स्वीप करेगा लेकिन हमने कर दिखाया। गौरतलब है इस ग्राउंड पर ज्यादा टेस्ट मैच नहीं हुए हैं। अभी तक का ये तीसरा टेस्ट मैच ही। 2014 में इंग्लैंड और भारत के बीच इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 266 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी। इंग्लिश टीम एक बार फिर से उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।