टी20 सीरीज़ में 2-1 से मात देने के बाद अब कोहली एंड कंपनी की नज़र वनडे का बॉस बनने पर है। नॉटिंघम में आज से आईसीसी वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंग्लैंड की टक्कर नंबर-2 टीम इंडिया से होगी। इस सीरीज़ को विश्वकप 2019 से पहले की सबसे बड़ी वनडे सीरीज़ के तौर पर भी देखा जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम भी आज शाम 5.00 बजे से शुरू होने वाले इस 50-50 ओवर के मुक़ाबले में भी अपना वर्चस्व बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे, मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
तूफ़ानी मुक़ाबले का हैं पूरा आसार
इस वक़्त दुनिया में सही मायनों में अगर वनडे क्रिकेट की दो सबसे शक्तिशाली टीम है तो वह इंग्लैंड और भारत ही हैं। सिर्फ़ काग़ज़ पर ही नहीं मैदान में भी टीम इंडिया और इंग्लिश सेना बॉस हैं, इन दोनों की तुलना की जाए तो न कोई 19 है और न कोई 20 यानी बेहद मज़बूत और बराबरी की टीम हैं ये दोनों। भारत की ताक़त जहां उनकी मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइन-अप है तो मेज़बान टीम की भी यही है जान। इसका एक ट्रेलर तो इंग्लिश टीम ने पिछले महीने ही दिखा दिया था जब ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इसी मैदान पर 481 रनों का स्कोर बनाते हुए विश्व कीर्तिमान रच डाला था। ऐसे में एक बार फिर आज दोनों ही टीमों की तरफ़ से रनों के तूफ़ान की उम्मीद की जा सकती है।
टी20 की तरह वनडे में भी कोहली ख़त्म कर सकते हैं नंबर-4 का संकट !
हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में प्रयोग के तौर पर विराट कोहली ने ख़ुद को नंबर-3 से नंबर-4 पर ले गए थे और अपने स्थान पर इन फ़ॉर्म केएल राहुल को मौक़ा दिया था, जहां राहुल शतक के साथ कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे थे। अब उम्मीद है कि वनडे सीरीज़ में भी केएल राहुल ही नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने आएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि श्रेयस अय्यर को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है और साथ ही साथ सुरेश रैना के लिए दिनेश कार्तिक को भी बाहर बैठने की पूरी संभावना है। रैना ने आख़िरी बार कोई वनडे मुक़ाबला 2015 में खेला था, यानी क़रीब तीन साल बाद उनकी अंतिम एकादश में वापसी हो सकती है। कोहली, कार्तिक से ज़्यादा तवज्जो रैना को इसलिए दे रहे हैं कि ज़रूरत पड़ने पर वह ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार के खेलने पर सस्पेंस बरक़रार
टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से पहले ही वनडे सीरीज़ से बाहर हैं, और कमर में दर्द की वजह से आख़िरी टी20 नहीं खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार के खेलने पर भी संशय बना हुआ है। प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने ये कहा कि भुवी अब पहले से बेहतर हैं लेकिन उनके खेलने को लेकर आख़िरी फ़ैसला टॉस के ठीक पहले ही लिया जाएगा।
अगर भुवी नहीं खेलते हैं तो फिर कोहली के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि फिर टीम में उमेश यादव के तौर पर एकमात्र अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ बचेंगे। इस परिस्थिति में उमेश के साथ नई गेंद की ज़िम्मेदारी युवा सिद्धार्थ कौल या शार्दुल ठाकुर पर होगी।
नंबर-7 को 10 हज़ार क्लब में शामिल होने के लिए चाहिए 33 रन
इस मैच में एक बड़ा कीर्तिमान जिसपर सभी की नज़रें होंगी वह है महेंद्र सिंह धोनी के 10 हज़ार वनडे रन। धोनी वनडे क्रिकेट करियर में 10 हज़ार रन बनाने से महज़ 33 रन दूर हैं, ऐसा करते ही वह भारत के एकमात्र और कुमार संगकारा के बाद दुनिया के सिर्फ़ दूसरे विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन जाएंगे। विश्व में अब तक 11 खिलाड़ियों ने वनडे करियर में 10 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं, लेकिन इनमें से किसी भी बल्लेबाज़ की औसत 50 या उससे से ज़्यादा की नहीं है जबकि माही की औसत 51 से भी ऊपर है।
पिच का पेंच और मौसम का मिज़ाज
ट्रेंट ब्रिज की इस पिच के बारे में बस इतना ही कहा जा सकता है कि ये गेंदबाज़ों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं, जिसका ताज़ा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कुछ दिन पहले ही देखने को मिल चुका है। अगर ये कहा जाए कि ये पिच नहीं बल्कि रोड है जहां गेंद जितनी तेज़ी से बल्ले पर आती है उससे कहीं तेज़ी से ये स्टैंड्स में पहुंच जाती है तो ग़लत नहीं होगा। हां, पिच पर मौजूद घास को बारिश या बादल का साथ मिल गया तो फिर गेंदबाज़ों के लिए कुछ राहत ज़रूर मिल सकती है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक़ गुरुवार को बारिश की संभावना न के बराबर है, यानी मुंबई में बारिश से आए सैलाब के नज़ारे देखने के बाद आज आपको नॉटिंघम में रनो की बरसात देखने को मिल सकती है।
इंग्लैंड और भारत की क्या होगी संभावित एकादश ?
भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में 6 बल्लेबाज़, 1 ऑलराउंडर, 2 तेज़ गेंदबाज़ और 2 स्पिनर के साथ उतरती हुई नज़र आ रही है। जिसमें संशय बस यही है कि भुवनेश्वर कुमार फ़िट होंगे या नहीं। तो वहीं दूसरी तरफ़ मेज़बान इंग्लैंड की समस्या ये है कि फ़िट हो चुके बेन स्टोक्स को किसकी जगह प्लेइंग-XI में लाया जाए। टी20 में तो जो रूट को स्टोक्स के लिए बाहर बैठना पड़ा था लेकिन वनडे में ऐसा होना संभव नहीं है, लिहाज़ा स्टोक्स के लिए मोइन अली या एलेक्स हेल्स में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि हेल्स ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हाल ही में एक बड़ी शतकीय पारी खेली थी, जबकि उनका उच्चतम स्कोर भी इसी मैदान पर आया था। ऐसे में मोइन अली को न बैठाकर हेल्स की जगह स्टोक्स को लाना इंग्लैंड के लिए बेहद कठोर फ़ैसला हो सकता है। भारत संभावित-XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, एम एस धोनी, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार/सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, उमेश यादव और युज़वेंद्र चहल इंग्लैंड संभावित-XI: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट और मार्क वुड