इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ सीरीज के जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम अभी भी सुधार कर रही है और आने वाले समय में और बेहतर करना चाहेंगे। इंग्लैंड ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया। हालांकि रूट ने यह भी कहा कि यह सीरीज काफी शानदार रही। जो रूट ने मैच के बाद कहा, यह काफी मुश्किल सीरीज रही है। भारत ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्रिकेट खेली। इस सीरीज ने साबित किया कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी सही जगह पर है। आखिरी सत्र में भारत जीतने के करीब पहुंचे, उसका श्रेय भारत को जाना चाहिए। हालांकि मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हम टीम के तौर पर बेहतर हो रहे हैं और हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी है, जोकि अच्छा कर रहे हैं। एलिस्टेयर कुक एक खास खिलाड़ी हैं, वो ड्रेसिंग रूम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।" इंग्लैंड टीम ने पूरी सीरीज में अहम मौकों पर अच्छा करते हुए भारत को पछाड़ा है, जिसके कारण सीरीज का परिणम यह रहा है। इंग्लैंड टीम की जीत में अहम भूमिका दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी निभाई, जिन्होंने पूरी सीरीज में महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। 5वें टेस्ट में मोहम्मद शमी का विकेट लेते ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। एंडरसन को लेकर रूट ने कहा, "जेम्स एंडरसन में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। जो मुकाम उन्होंने हासिल किया, वो शानदार है। वो पहले से भी ज्यादा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं वो ऐसे ही कई सालों तक गेंदबाजी करते रहे।" भारत को हराने के बाद इंग्लैंड टीम को अब श्रीलंका दौरे पर जाना है औऱ निश्चित ही एशिया की पिचों को देखते हुए उनके लिए यह सीरीज बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है।