भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के मुताबिक उनकी टीम की हार का मुख्य कारण सैम करन रहे, जिनके शानदार प्रदर्शन ने दोनों टीमों के बीच में बड़ा अंतर पैदा किया। भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा और सैम करन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, "विराट कोहली और मैंने साथ ही में सैम करन को मैन ऑफ द सीरीज चुना। करन ने जिन हालातों में रन बनाए, उससे हमें काफी नुकसान हुआ। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 87-7 था और वहां से करन ने रन बनाए। इसके बाद चौथे टेस्ट में वो 86-6 थे और उन्होंने रन बनाए। एजबेस्टन की पहली पारी में हमारा स्कोर 50-0 था, वहां से उन्होंने विकेट चटकाए। उन्होंने अहम मौकों पर रन बनाए और विकेट चटकाए, जोकि दोनों टीमों के बीच का सबसे बड़ा फर्क था।"
हालांकि करारी हार के बाद भी शास्त्री को अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश है और उनका मानना है कि अभी भी भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम हैं।
शास्त्री ने कहा, "हम अभी भी विश्व की नंबर एक टीम हैं और इंग्लैंड को पता है कि हमने कितने अच्छे से उन्हें फाइट दी। उनकी मीडिया और हमारे फैंस भी इस बात को अच्छे से जानते हैं।"
रवि शास्त्री ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैचों की मांग की है। निश्चित ही भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा करने का दबाव होने वाला है। इसके साथ ही भारतीय टीम को इस चीज़ की कोशिश भी करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरों पर की गई गलतियों को दोहराया न जाए और उनसे सबक लेते हुए अपने प्रदर्शन में सुधार किया जाए।
Published 15 Sep 2018, 16:04 IST