England vs India: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह इस बार भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अंगूठे की चोट से रिकवर हो रहा यह खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट से भी बाहर हो गया है। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में भी बुमराह नहीं खेल पाए थे। यह भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध था लेकिन टीम प्रबन्धन ने किसी तरह की जल्दी करने की बजाय थोड़ा इंतजार करना उचित समझा। गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने क्रिकबज को कहा कि बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं और उपलब्ध है लेकिन हाथ में बैंड बांधकर उन्हें खिलाना जल्दीबाजी होगी इसलिए दूसरे टेस्ट की दौड़ से वे बाहर हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान बुमराह को बाएँ हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के दोनों प्रारूपों से बुमराह बाहर हो गए थे। हालांकि पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में उनको शामिल किया गया था। जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ष टेस्ट डेब्यू किया था और प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में पहले से ही अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। 9 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होने वाला तीसरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 1-0 से पिछड़ चुकी है। भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबर आया जाए। 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच जीता था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications