England vs India: जसप्रीत बुमराह का दूसरे टेस्ट के लिए फिट होना लग रहा मुश्किल- रिपोर्ट्स

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सौ फीसदी फिट होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। बुमराह को पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अंगूठे में चोट के कारण वे पहले टेस्ट में फिट नहीं थे। क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार अब सौ 100 फीसदी फिट होने के लिए बुमराह को कुछ समय की जरूरत है। लय में आने के लिए यह गेंदबाज लगातार नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा है। इससे यह लगता है की भारतीय टीम को बुमराह की सेवाएं लेने के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। 9 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होने वाला तीसरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 1-0 से पिछड़ चुकी है। भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबर आया जाए। 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच जीता था। भारतीय टीम में इशांत शर्मा इस वक्त बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे। बुमराह के होने से भारत को फायदा यह होता कि वे निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी निपटाने का काम करते हैं। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के निचले क्रम ने अहम रन बनाकर मैच में बेहतरीन चुनौती प्रदान की और यह जीतने में सहायक साबित हुई। जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ष टेस्ट डेब्यू किया था और प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में पहले से ही अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। देखना यह होगा कि बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए फिट होकर टीम में वापस आते हैं या एक बार फिर अगले टेस्ट तक उनका इन्तजार करना होगा।

App download animated image Get the free App now