भारत के खिलाफ आज से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए युवा ऑलराउंडर सैम करन को इंग्लैंड टीम ने बाहर कर दिया। उनकी जगह बेन स्टोक्स को टीम में शामिल किया गया। इस फैसले के बाद काफी लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि सैम करन ने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द मैच रहे थे। वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने अब इसको लेकर अपनी प्रतक्रिया दी है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो रूट ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर मेरे लिए शायद ये सबसे मुश्किल फैसला था। सैम करन की जगह बेन स्टोक्स को टीम में शामिल किया गया है। सभी लोग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए टीम चयन काफी मुश्किल हो जाता है। मुझे लगता है कि कुछ लोग ये समझ रहे होंगे कि सैम करन को बाहर करना सबसे आसान विकल्प था लेकिन वो हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। सीरीज शुरु होने पर मैंने टीम से कहा था कि हमारे लिए नंबर वन टेस्ट टीम के खिलाफ सीरीज जीतना ज्यादा अहम है ना कि 11 खिलाड़ी। रूट ने कहा कि स्टोक्स को शामिल करने का फैसला चयनकर्ताओं का है। उन्होंने कहा कि स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आप बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाना नहीं चाहेंगे। वो हमारी टीम का एक अहम हिस्सा हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने सैम करन के बारे में आगे कहा कि पहले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और हम उनके प्रदर्शन की सराहना करते हैं। गौरतलब है पहले टेस्ट मैच में सैम करन ने गेंद और बल्ले दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया था। ये उनकी पारी का ही नतीजा था कि इंग्लैंड की टीम को जीत मिली थी। कोर्ट में सुनवाई के चलते बेन स्टोक्स दूसरे मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे और उनकी जगह क्रिस वोक्स को शामिल किया गया था। वोक्स ने विकेट निकालने के अलावा बेहतरीन शतकीय पारी भी खेली थी, जिसकी वजह से उनकी टीम में जगह पक्की हो गई। जब स्टोक्स को तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया तो सैम करन को बाहर बैठाना पड़ा।