England vs India: जो रूट ने 5-0 से टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चल रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट मैच जीत चुकी है और सीरीज में 2-0 से आगे हैं, ऐसे में टीम के 5-0 से जीतने की भी संभावना जताई जा रही है। इस बारे में इंग्लैंड के कप्तान का कहना है कि 5-0 से टेस्ट सीरीज जीतना हमारे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में रूट ने कहा कि निश्चित तौर पर 5-0 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना एक सपने के सच होने जैसा है। लेकिन हमारे लिए सबसे अहम बात ये है कि हम यहां से लापरवाह ना हो जाएं या ज्यादा दूर के बारे में ना सोचे। रूट ने कहा कि हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के खिलाफ खेल रहे हैं जिसमें कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, इसलिए हमें हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इंग्लिश कप्तान ने कहा कि अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है, जहां हम जाना चाहते हैं उसके लिए अभी हमें लंबा सफर तय करना है। अगले 5 दिन हम कड़ी मेहनत करेंगे ताकि तीसरा मैच भी हम जीत सकें। रूट ने कहा कि सीरीज में अभी हम 2-0 से आगे हैं और अगला मैच नॉटिंघम में है जो कि हमारी टीम के लिए काफी अच्छा रहा है।

गौरतलब है लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को एकतरफा मुकाबले में पारी और 159 रनों से हरा दिया। भारत ने पहली पारी में 107 रन बनाये, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 396/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और जवाब में भारत ने दूसरी पारी में भी सिर्फ 130 रन बनाये। वहीं पहले टेस्ट मैच में भी भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में पारी के अंतर से हार मिली है। यही वजह है कि इंग्लैंड टीम के हौसले इस वक्त बुलंद हैं और तीसरा मैच जीतकर वो सीरीज में 3-0 से आगे होना चाहते हैं।