ट्रेंटब्रिज टेस्ट मैच में भारतीय टीम काफी अच्छी स्थिति में है। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जो कि एक नामुमकिन सा लक्ष्य है। वहीं भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की इस स्थिति के लिए कप्तान जो रूट के गलत फैसले को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जो रूट का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का गलत था। टॉइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को जो रूट को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने टॉस जीतकर भारत को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि एक तरह से जो रूट का फैसला सही भी था, क्योंकि पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की स्विंग गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते नजर आए थे और बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। विराट कोहली ने जरुर पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और शानदार शतक लगाया था लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया था। वहीं गावस्कर ने ट्रेंटब्रिज टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ज्यादा समर्पण और ध्यान के साथ बल्लेबाजी की। दोनों ही पारियों में गेंद स्विंग होने के बावजूद सलामी बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा की साझेदारी की। गौरतलब है इंग्लैंड द्वारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान विराट कोहली ने 97 और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 161 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 352 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में भी शानदार शतकीय पारी खेली।