लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की चारों तरफ से आलोचना हो रही है। फैंस के अलावा कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी टीम के इस तरह के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं अब खबर ये भी आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है और इसके लिए कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को जवाब देना पड़ सकता है। पीटाआई की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम इस बात की शिकायत तो बिल्कुल ही नहीं कर सकती है कि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमें हार का सामना करना पड़ा था तो खिलाड़ियों ने व्यस्त शेड्यूल और प्रैक्टिस मैचों में कमी की शिकायत की थी। इसकी वजह से हमने सीमित ओवरों के क्रिकेट को पहले खेलने का फैसला किया, ताकि खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हो सकें। इसके अलावा सीनियर टीम के कहने पर ही हमने इंडिया ए की टीम को उसी दौरान इंग्लैंड दौरे पर भेजा। सीनियर टीम के दो खिलाड़ी मुरली विजय और अंजिक्य रहाणे को ए टीम के साथ खेलने की सुविधा दी गई। जो भी वो चाहते थे वो चीजें उनको मुहैया कराई गई। अब इसके बाद भी अगर रिजल्ट नहीं आता है तो फिर सवाल पूछना बोर्ड का अधिकार है।