England vs India: दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर मेजबान टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की पूरी कोशिश करेगी। लॉर्ड्स में भारतीय टीम का इतिहास अच्छा रहा है, इसलिए वापसी की उम्मीद और बढ़ जाती है। वहीं इंग्लैंड की टीम बिना बेन स्टोक्स के इस मैच में खेल रही है इसलिए टीम को उनकी कमी जरुर खलेगी। आइए जानते हैं आज का मुकाबला आप कहां और कब लाइव देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां होगा ? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। ये मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच आप टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लुत्फ आप Sony Ten पर उठा सकते हैं। अगर आप इंग्लिश कमेंट्री के साथ इसे देखना चाहते हैं तो Sony Six पर देख सकते हैं और अगर आपको हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ उठाना है तो फिर आप Sony Ten 3 पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। टीवी के अलावा आप ऑनलाइन इस मैच को कहां पर देख सकते हैं? अगर आप किसी वजह से टीवी पर इस मैच को नहीं देख पा रहे हैं तो ऑनलाइन भी इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप Jio सब्सक्राइबर हैं तो फिर Sony Ten 3 और Sony Six पर जाकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप जियो सब्सक्राइबर नहीं भी हैं तो Sony Liv के ऐप पर जाकर आप मैच देख सकते हैं।

Edited by Staff Editor