भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से खेला जाएगा। वनडे और टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज भी काफी रोमांचक रहने वाली है। भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम भी पूरी तरह से तैयार है। इंग्लैंड की टीम का ये 1000वां टेस्ट मैच होगा, इसलिए वो इसे यादगार बनाने की कोशिश जरुर करना चाहेंगे। आइए जानते हैं आज का मुकाबला आप कहां और कब लाइव देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कब और कहां होगा ? भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। ये मैच एजबस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच आप टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का लुत्फ आप Sony Ten पर उठा सकते हैं। अगर आप इंग्लिश कमेंट्री के साथ इसे देखना चाहते हैं तो Sony Six पर देख सकते हैं और अगर आपको हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ उठाना है तो फिर आप Sony Ten 3 पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। टीवी के अलावा आप ऑनलाइन इस मैच को कहां पर देख सकते हैं? अगर आप किसी वजह से टीवी पर इस मैच को नहीं देख पा रहे हैं तो ऑनलाइन भी इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप Jio सब्सक्राइबर हैं तो फिर Sony Ten 3 और Sony Six पर जाकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप जियो सब्सक्राइबर नहीं भी हैं तो Sony Liv के ऐप पर जाकर आप मैच देख सकते हैं।