इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जीतने का भरोसा जताया है। भारतीय खिलाड़ी ने टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को श्रेष्ठ माना है। इसके अलावा शमी ने यह भी कहा कि साउथम्पटन में होने वाले मैच में निश्चित रूप से परिणाम निकलेगा। शमी का रवैया विश्वासपूर्ण नजर आया। भारत के पास फिलहाल इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं। इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराने के लिए तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी इसलिए शमी ने जीत का भरोसा जताया है। मोहम्मद शमी ने कहा कि अब संस्कृति बदल चुकी है जब आप बल्लेबाजों की तरफ देखते थे। हमारे पास कुछ ऐसे श्रेष्ठ गेंदबाज हैं जिन्हें बच्चे और जूनियर क्रिकेटर अपना आदर्श मानते हैं। भारत का श्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण आपके सामने है जो टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दे रहा है। हमने एक इकाई के रूप में काम किया है इसलिए लोग भी सिर्फ और सिर्फ हमारे बारे में ही बातें कर रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गेंदबाजी पर ही बात करते हुए शमी ने आगे कहा कि हमारे पास पांड्या, इशांत, बुमराह और उमेश के रूप में ऐसे गेंदबाज हैं जो आक्रमण कर सकते हैं। पिच के बारे में उन्होंने कहा कि यह अच्छी नजर आ रही है और निश्चित रूप से मैच का नतीजा निकलेगा। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरूआती 2 मैच इंग्लैंड ने जीते थे। तीसरा टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में हुआ था जिसे भारतीय टीम ने 203 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज 1-2 कर दी। हालंकि टीम इंडिया अभी सीरीज में पीछे है लेकिन आत्मविश्वास के नजरिये से वे कहीं पीछे नजर नहीं आते। गेंदबाजों की फॉर्म के अलावा कुछ बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं