भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है। कुछ लोग विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोगों ने खराब चयन को हार की वजह बताया है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची में सीआईएसएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धोनी ने कहा कि भारतीय टीम कम मैच प्रैक्टिस की वजह से इंग्लैंड में हारी। उन्होंने कहा कि सीरीज से पहले टीम प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाई और इसी वजह से बल्लेबाजों को दिक्कत हुई, लेकिन ये खेल का हिस्सा है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम अभी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर हैं। गौरतलब है भारतीय टीम ने एसेक्स के खिलाफ सिर्फ 3 दिन का प्रैक्टिस मैच खेला था। ये अभ्यास मैच 4 दिन का था लेकिन पिच की स्थिति को लेकर टीम ने सिर्फ 3 दिन खेलने का फैसला किया था। ऐसे में भारतीय टीम की तैयारी अधूरी रह गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी कम प्रैक्टिस मैच को ही टीम की हार का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम अगर ज्यादा प्रैक्टिस मैच खेलती तो सीरीज का परिणाम कुछ और हो सकता था। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तो इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। कप्तान विराट कोहली को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और के एल राहुल ने जरूर एक दो पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी मैचों में इनका बल्ला खामोश रहा। यही वजह रही कि टीम को सीरीज गंवानी पड़ी और कुछ मैचों में बेहद कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा।