England vs India: नासिर हुसैन ने की टेस्ट सीरीज के रिजल्ट को लेकर भविष्यवाणी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को इस सीरीज में कड़ी टक्कर देगी लेकिन सीरीज 3-2 से इंग्लैंड के नाम रहेगी। इंडिया टुडे से बातचीत में नासिर हुसैन ने कहा कि टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले ही मैंने कहा था कि स्कोर लाइन 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में रहेगा। मुझे नहीं लगता कि कोई भी मैच ड्रॉ होगा। नासिर हुसैन ने लॉर्ड्स की पिच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एजबेस्टन में गेंद जितनी स्विंग हो रही थी उतनी लॉर्ड्स में नहीं होगी। इससे भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा फायदा होगा। हालांकि गेंद थोड़ा बहुत टर्न जरुर करेगी और जो अच्छी क्रिकेट खेलेगा जीत उसी की होगी। उन्होंने कहा कि एजबस्टन टेस्ट में अगर भारतीय टीम ने 2-3 कैच नहीं छोड़े होते तो शायद इंग्लैंड की टीम इस वक्त सीरीज में 0-1 से पीछे होती। नासिर हुसैन ने ये भी कहा कि तैयारियों में कमी की वजह से ही भारतीय टीम को हार मिली। उन्होंने कहा कि 4 दिन के प्रैक्टिस मैच को 3 दिन का कर दिया गया, इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा जैसे टेस्ट के जबरदस्त खिलाड़ी को बाहर बैठा दिया गया। गौरतलब है एजबस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया था। 194 रनों के लक्ष्य़ का पीछा करते हुए भारतीय टीम 162 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। लॉर्ड्स में 9 अगस्त से दूसरा टेस्ट मैच शुरु हो रहा है, जहां पर भारतीय टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी। हालांकि बेन स्टोक्स के ना होने से टीम को करारा झटका जरूर लगा है।