इंग्लैंड और भारत के बीच 12 जुलाई से 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 96 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 52 और इंग्लैंड ने 39 मैच जीते हैं। दो मैच टाई हुए हैं और तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच 13 जुलाई, 1974 को लीड्स में खेला गया था और भारत को उस मैच में इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला 22 जनवरी 2017 को कोलकाता में खेला गया था, जहाँ भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 5 रन से हराया था। भारतीय टीम ने हालाँकि 2017 में खेली गई तीन मैचों की उस सीरीज को 2-1 से जीता था।
आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों क प्रमुख आंकड़ोंपर:
# पारी में सबसे बड़ा स्को
भारत - 387/5, राजकोट 2008
इंग्लैंड - 366/8, कटक 2017
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 132/3, लॉर्ड्स 1975
इंग्लैंड - 125, जयपुर 2006
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 158 रन, राजकोट 2008 एवं 9 विकेट, ओवल 1986 और बर्मिंघम 2014
इंग्लैंड - 202 रन, लॉर्ड्स 1975 एवं 9 विकेट, लीड्स 1982 और ब्रिस्बेन 2015
# सबसे छोटी जीत
भारत - 5 रन, बर्मिंघम 2013 एवं 2 विकेट, लॉर्ड्स 2002 और ओवल 2007
इंग्लैंड - 1 रन, कटक 1984 एवं 3 विकेट, बैंगलोर 1985, मैनचेस्टर 2007, ओवल 2011 एवं पर्थ 2015
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
युवराज सिंह - 1523 रन, 37 मैच
इयान बेल - 1163 रन, 31 मैच
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
एंड्रू स्ट्रॉस - 158, बैंगलोर 2011
युवराज सिंह - 150, कटक 2017
# सबसे ज्यादा शतक
युवराज सिंह - 4
रॉबिन स्मिथ, इयान बेल और मार्कस ट्रेस्कोथिक - 2
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
राहुल द्रविड़ एवं सुरेश रैना - 11
केविन पीटरसन - 8
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
एमएस धोनी - 33 (44 मैच)
एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ - 24 (30 मैच) # सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
मनोज प्रभाकर, अनिल कुंबले, अजिंक्य रहाणे एवं विराट कोहली - 3
एलिस्टेयर कुक - 3
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
इयान बेल - 422 रन, 7 मैच (2007)
सचिन तेंदुलकर - 374 रन, 7 मैच (2007)
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
जेम्स एंडरसन - 40 विकेट, 31 मैच
रविन्द्र जडेजा - 37 विकेट, 22 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आशीष नेहरा - 6/23 (डरबन 2003)
रॉनी ईरानी - 5/26 (ओवल 2002)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट
अजीत अगरकर, हरभजन सिंह, रविन्द्र जडेजा - 2
जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, टिम ब्रेसनन - 2
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
जेम्स एंडरसन - 9.5-0-91-1, बैंगलोर 2011
इशांत शर्मा - 10-2-86-0, राजकोट 2013
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
पॉल जार्विस - 15 विकेट, 6 मैच (1993)
जवागल श्रीनाथ - 13 विकेट, 6 मैच (1993)
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 44
पॉल कॉलिंगवुड - 34
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 28
एलिस्टेयर कुक - 20
# सबसे बड़ी साझेदारी
युवराज सिंह एवं एमएस धोनी - 256 रन, चौथा विकेट, कटक 2017
मार्कस ट्रेस्कोथिक एवं नासिर हुसैन - 185 रन, दूसरा विकेट, लॉर्ड्स 2002
# सबसे ज्यादा कैच
पॉल कॉलिंगवुड -24 कैच, 34 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 18 कैच, 24 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
एमएस धोनी - 52 (36 कैच + 16 स्टंपिंग), 44 मैच
मैट प्रायर - 22 (20 कैच + 2 स्टंपिंग), 19 मैच