भारत और इंग्लैंड के बीच नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच जारी है। इस मैच में दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था , इसी वजह से वो लंच से पहले महज़ एक ओवर ही फेंक सके जिसमें उन्होंने 3 रन खर्च किये। लंच के बाद जब भारतीय टीम लौटी तो अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर मैदान पर फील्डिंग के लिए उतरे। इसके साथ ही अश्विन और कोच रवि शास्त्री के बीच हुई अनबन का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल अश्विन की कमर की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था। इस दौरान फिजियो उनकी फिटनेस की जांच कर रहे थे। इस वजह से शार्दुल को अश्विन के विकल्प के तौर पर मैदान में भेजा गया था। 20वें ओवर तक खबर आई कि अश्विन इंडोर नेट रुम में गए , जहां मैदान में आने से पहले अपनी बॉलिंग को आजमाकर देखा। इस दौरान फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कुछ देर तक वहां उनके साथ रहे और फिर ड्रेसिंग रूम में लौट गए। इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोच रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में भड़कते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अश्विन वहां से उठकर चले गए।
What's going on with Ashwin and Ravi Shastri? He is off the field. pic.twitter.com/eg7YxW7TdC
— Sir Isaac Pair (@1stAxiom) August 19, 2018
इस वीडियो में रवि शास्त्री पहले अश्विन से कड़क अंदाज़ में कुछ कहते नज़र आ रहे हैं, जिसका जवाब देते हुए अश्विन ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं। इसके बाद रवि शास्त्री अन्य कोचिंग स्टाफ से कुछ चर्चा करते नज़र आ रहे हैं। हालांकि एक बार फिर पिच पर लौटे अश्विन एक घंटे से ज्यादा समय तक मैदान में रहे, लेकिन कप्तान को अश्विन के ऑफ स्पिन की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि एक छोर से जहां हार्दिक पांड्या विकेट निकालते रहें तो दूसरी आेर शमी और इशांत शर्मा ने भी उनका साथ दिया। हालांकि, 37 वें ओवर के अंत में एक बार फिर कमर की मांसपेशियों में खिंचाव होने की वजह से अश्विन वापस ड्रेसिंग रूम लौट आए।