इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऋषभ पंत ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला और साथ ही में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग से सबको काफी प्रभावित भी किया। अपने डेब्यू मैच को लेकर ऋषभ पंत ने कहा कि इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्हें काफी फायदा मिला। अपने डेब्यू मैच को लेकर पंत ने कहा, "मेरे लिए यह शानदार अनुभव था। मैंने इस टीम के कई खिलाड़ियों के साथ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेला है। हालांकि जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो भावना अलग होती है। टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था, जो अब पूरा हो गया। इंग्लैंड में हमेशा ही विकेट के पीछे गेंद मूव करती है। पिछले दो महीने में इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेल रहा था, जिससे मुझे काफी मदद मिली। मैं नेट्स में काफी अभ्यास कर रहा हूं।" पंत ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 24 रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने अपना टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला रन छक्के के जरिए बनाय। पंत ने विकेट के पीछे 7 कैच भी पकड़े, पंत ने अपने डेब्यू टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी बनाए। पंत ने अपने पहले रन को लेकर कहा, "मैं काफी नर्वस था और हर कोई अपने पहले मैच में नर्वस होता है। मैं जब गेंद को देखता हूं, तो ज्यादा कुछ नहीं सोचता, बस गेंद के हिसाब से ही खेलता हूं। इस बार भी मैंने वैसा ही किया। मैं बस नॉर्मल क्रिकेट खेल रहा था।" भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराते हुए सीरीज में वापसी की है और अब टीम की नजर 30 अगस्त से साउथैम्पटन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। ऋषभ पंत भी चौथे टेस्ट में लंबी पारी खेलते हुए अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे।