इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने एक सलाह दी है। क्रिकेट के भगवान ने विराट कोहली को इसी सोच के साथ खेलते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है। क्रिकइन्फो से बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को यह राय दी है। बकौल तेंदुलकर "मैं कहूंगा, जारी रखो। वे शानदार काम कर रहे हैं इसलिए जारी रखना चाहिए। आपके आस-पास क्या हो रहा है इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। आप जो प्राप्त करना चाहते हैं उस पर ध्यान केन्द्रित होना चाहिय। दिल को मार्गदशन करने दें।" अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड कायम करने वाले इस दिग्गज ने आगे कहा कि बहुत सी चीजें कही जाएगी लेकिन अगर आप जीवन में जो करना चाहते हैं उसके लिए भावनात्मक रूप से जुड़े हैं, तो परिणाम भी हमेशा वैसे ही आएंगे। खुद का उदाहरण देते हुए तेंदुलकर ने कहा कि आप कितने भी रन बनाओ उनमें भूख कम नहीं होनी चाहिए। विराट को भी ऐसा करना चाहिए। उन्हें कितने भी रन बनाने को मिले लेकिन और ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में उम्र के बारे में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उम्र से कोई लेना देना नहीं होना चाहिए। मैंने 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया और मुझे पता भी नहीं था कि वसीम अकरम, वकार युनिस और अब्दुल कादिर जैसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा। वे संभवतः उस समय दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाज थे। गौरतलब है कि विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट में अकेले संघर्ष किया था। उन्होंने पहली पारी में 149 रन बनाए। दूसरी पारी में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। बाकी कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। भारतीय टीम को मैच में 31 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दूसरा टेस्ट ९ अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होगा।