लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। इंग्लैंड ने मैन ऑफ़ द मैच जो रूट के बेहतरीन शतक की बदौलत 322/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 236 का स्कोर ही बना सकी। भारत की हार के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बनाये। आइये नज़र डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर: # महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 10000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले विश्व के 12वें और भारत के चौथा बल्लेबाज बने। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, इंज़माम-उल-हक़, जैक्स कैलिस, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान ने यह रिकॉर्ड बनाया था। # धोनी ने 273वीं पारी में 10000 रन पूरे किये और इस मामले में पांचवें सबसे तेज़ खिलाड़ी बने। सबसे तेज़ 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारी) के नाम है। # धोनी ने यह रिकॉर्ड 37 साल 7 दिन की उम्र में बनाया और उनसे ज्यादा उम्र में यह रिकॉर्ड सिर्फ ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान ने बनाया था। # धोनी ने 11321 गेंदों में अपने 10000 रन पूरे किये और इस मामले में उनसे तेज़ सिर्फ सनथ जयसूर्या (11296) हैं। # महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 300 कैच पूरे किये और एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बाउचर (402) और कुमार संगकारा (383) के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे विकेटकीपर बने। # जो रूट ने अपना 12वां शतक लगाया और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक के मामले में मार्क्स ट्रेस्कोथिक की बराबरी की। # 22 मैचों के बाद कुलदीप यादव के नाम 48 विकेट हैं और इतने मैचों के बाद उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अजंता मेंडिस (55) के नाम हैं। कुलदीप ने इस मामले में अजीत अगरकर और मिचेल मैक्लेनेघन की बराबरी की। # डेविड विली ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाया और यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज़ अर्धशतक है। # इंग्लैंड ने 66वीं बार पार किया 300 का स्कोर। विश्व रिकॉर्ड भारत (101) के नाम।