इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। भारत की इस हार पर ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आईसीसी ने इंग्लैंड की जीत पर ट्वीट किया:
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इंग्लैंड ने 19 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की लेकिन 20वें ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाकर भारतीय टीम ने लय प्राप्त कर ली:
हर्षा भोगले ने कार्डिफ में गर्मी को देखते हुए कहा कि इतनी गर्मी है कि कमेंट्री बॉक्स के पीछे घास में भी आग लग गई है।
एक यूजर ने लिखा अगरकर मोड में जाने से पहले उमेश यादव 3 बेहतरीन गेंदें डाल सकते हैं:
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज अच्छी गेंदबाजी की