भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि आखिरी मैच में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मध्यक्रम में हनुमा विहारी को मौका दिया जाना चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गांगुली ने कहा कि विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने की जरुरत है, इसलिए शीर्षक्रम में बदलाव करना चाहिए और पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाना चाहिए। गांगुली ने कहा कि पृथ्वी शॉ एक युवा बल्लेबाज हैं और उन्हें किसी चीज का डर नहीं है, इसके अलावा इंडिया ए के साथ उनका इंग्लैंड दौरा भी सफल रहा था। के एल राहुल और शिखर धवन इस वक्त अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, इसलिए इनमें से किसी एक बल्लेबाज को बाहर किया जा सकता है। पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि हनुमा विहारी की इस टीम में जगह बनती है और हार्दिक पांड्या को ड्रॉप करके उन्हें अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है। इससे टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी। गांगुली ने आगे कहा कि कोहली को ये तय करना होगा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा में से कौन बेहतर विकल्प है। चौथे टेस्ट मैच में भले ही मोईन अली ने अश्विन से बेहतर गेंदबाजी की हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अश्विन खराब गेंदबाज हैं। कोहली को पहले ये देखना होगा कि अश्विन पूरी तरह से फिट हैं या नहीं और उसके बाद जडेजा और अश्विन में से उन्हें बेहतर विकल्प के साथ जाना होगा। गौरतलब है रविंद्र जडेजा को इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन चौथे टेस्ट मैच में अच्छा नहीं रहा था, ऐसे में आज से शुरु होने वाले पांचवे टेस्ट में उनको मौका दिया जा सकता है। भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है और आखिरी मैच जीतकर वो अपना सम्मान बचाना चाहेगी।