ENGvIND: टी-20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड

#6 एमएस धोनी (पारी: 1 रन: 32 | मैच: 3 कैच: 5 स्टंपिंग: 2)- 8/10

पूरी टी-20 सीरीज़ में धोनी को सिर्फ़ एक बार बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 32 रन बनाए। हांलाकि स्टंप के पीछे उन्होने कमाल का खेल दिखाया। इस सीरीज़ में उन्होंने बतौर विकेटकीपर 7 शिकार किए। उन्होंने 2 बल्लेबाज़ों को स्टंपिग के ज़रिए आउट किया है और एक ही मैच में 5 कैच भी लपके।

#7 हार्दिक पांड्या (पारी: 2 रन: 45 | मैच: 3 विकेट: 6)- 8.5/10

हार्दिक पांड्या को इस टी-20 सीरीज़ में बल्ले से कमाल दिखाने का ज़्यादा मौके नहीं मिला। हांलाकि उन्होंने तीनों मैचों में पूरे 4 ओवर फेंके और कोहली की उम्मीदों पर खरे उतरे। सीरीज़ के तीसरे मैच में उन्होंने 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बेहतरीन बॉलिंग फ़िगर है। इसी सीरीज़ के तीसरे मैच में पांड्या ने 14 गेंदों में 33 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की थी।

#8 भुवनेश्वर कुमार (मैच: 2 विकेट:1)- 4/10

इस सीरीज़ से पहले उम्मीद थी कि भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड में शानदार गेंदबाज़ी करेंगे और अपने स्विंग के जाल में इंग्लैंड टीम को फंसा लेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। इंग्लैंड की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हुई और भुवी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। पहले मैच के दौरान 4 ओवर में उन्होंने 45 रन लुटाए थे। दूसरे मैच में उन्होंने थोड़ी बेहतर गेंदबाज़ी की, लेकिन उन्हें महज़ 1 विकेट मिला। सीरीज के तीसरे मैच में भुवनेश्वर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।

Edited by Staff Editor