ENGvIND: टी-20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड

#9 उमेश यादव (मैच: 3 विकेट: 5)- 7.5/10

उमेश यादव ने काफ़ी लंबे अर्से के बाद टीम इंडिया में वापसी की है, उनके लिए ये टी-20 सीरीज अच्छी रही। वो इन तीनों मैचों में विपक्षी बल्लेबाज़ों पर काबू पाने में कामयाब रहे और कुल 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने टीम में जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी।

#10 युज़वेंद्र चहल (मैच: 3 विकेट: 1)- 6.5/10

युज़वेंद्र चहल ने इस टी-20 सीरीज़ के 3 मैच में महज़ 1 विकेट लिया। ये सीरीज़ उनके लिए बेहद निराशाजनक रही। चहल अपने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे की कामयाबी को दोहराने में नाकाम रहे। ऐसा माना जा रहा था कि चहल इस सीरीज़ में तरुप का इक्का साबित होंगे क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी फिरकी गेंदबाज़ों को खेलने को लेकर इतने सहज नहीं हैं। हांलाकि चहल ने इस सीरीज़ में ज़्यादा रन नहीं लुटाए, लेकिन ज़्यादा विकेट भी नहीं निकाल पाए।

#11 कुलदीप यादव (मैच: 2 विकेट: 5)- 8.5/10

कुलदीप यादव इस टी-20 सीरीज़ में इंग्लैंड टीम के लिए काल बनकर सामने आए थे। विपक्षी बल्लेबाज़ों को ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो रहा था कि कुलदीप की गेंद को किस तरीके से खेला जाए। कुलदीप ने पहले मैच के 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। हांलाकि वो दूसरे मैच में अपनी कामयाबी को दोहरा नहीं पाए थे।