इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने बल्लेबाजी क्रम के बारे में प्रतिक्रिया दी है। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए चौथे स्थान पर खिलाया गया था। इसको लेकर पुजारा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वे 3 नम्बर पर बल्लेबाजी जारी रख सकते हैं। इंग्लैंड में इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले इस भारतीय बल्लेबाज ने डीएनए से बातचीत करते हुए कहा कि सामान्यतः मैं तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करता रहा हूँ। टीम में चर्चा के बाद मैंने 3 नम्बर पर बल्लेबाजी की है। कभी कभी स्थिति और जरूरतों को भी ध्यान में रखा जाता है। अगर यह एक अहम मैच हो तो ठीक है अन्यथा मैं तीन नम्बर पर ही खेलता हूँ। इसके अलावा ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट के दौरान पुजारा का औसत कुछ ख़ास नहीं रहा था। उन्होंने रॉयल लंदन कप सीमित ओवर सीरीज में अपने बल्ले से धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वे अपनी उसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। अपने स्थान को लेकर उनका मानना है कि जिस तरह मैंने टीम के लिए प्रदर्शन किया है, उससे डरने वाली कोई बात नहीं है। मुझे लगता है कि टीम ने मेरे सहयोग और मेरी अहमियत को समझा है इसलिए डरने जैसी कोई बात ही नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात मेरे लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरु होगी। वनडे सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी, जबकि उससे पहले टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली थी। अब देखना है टेस्ट सीरीज का परिणाम क्या रहता है। भारत के पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं। अश्विन और जडेजा के साथ अब कुलदीप यादव का नाम भी जुड़ गया है।