England vs India: टेस्ट क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम फ़िलहाल पहले और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है, लेकिन घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए मेजबान टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने पहले स्थान को सही साबित करने उतरेगी, लेकिन यह आसान नहीं होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 117 टेस्ट मैच खेले गये हैं, जिसमें 43 टेस्ट इंग्लैंड और 25 टेस्ट भारत ने जीते हैं। इसके अलावा 49 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 117 मैचों में 57 मैच इंग्लैंड में खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड को 30 और भारत को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत में 60 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 19 और इंग्लैंड को 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि 28 मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 1932 में 25 से 28 जून तक लॉर्ड्स में खेला गया था और यह भारत का पहला टेस्ट मैच भी था। इंग्लैंड ने उस मैच में भारत को 158 रनों से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2016 में 16 से 20 दिसंबर तक चेन्नई में खेला गया था, जहाँ भारतीय टीम ने मेहमानों को एक पारी और 75 रनों से हराया था। दोनों टीमों के बीच भारत में खेली गई आखिरी सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर: # पारी में सबसे बड़ा स्कोर भारत - 759/7 (चेन्नई, 2016) इंग्लैंड - 710/7 (बर्मिंघम, 2011) # पारी में सबसे कम स्कोर भारत - 42 (लॉर्ड्स, 1974) इंग्लैंड - 101 (ओवल, 1971) # सबसे बड़ी जीत भारत - पारी एवं 75 रन (चेन्नई, 2016), 279 रन (लीड्स, 1986) एवं 10 विकेट (मोहाली, 2001) इंग्लैंड - पारी एवं 285 रन (लॉर्ड्स, 1974), 319 रन (नाटिंघम, 2011) एवं 10 विकेट (लॉर्ड्स 1946, कोलकाता 1977, मुंबईं 1980 एवं 2012) # सबसे छोटी जीत भारत - 28 रन (कोलकाता 1972) एवं 4 विकेट (ओवल 1971 एवं चेन्नई 1973) इंग्लैंड - 113 रन (मैनचेस्टर 1974) एवं 6 विकेट (लीड्स 1967 एवं दिल्ली 1972)बल्लेबाजी रिकॉर्ड # सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (2535 रन, 32 मैच) एलिस्टेयर कुक (2104 रन, 25 मैच) # पारी में सर्वाधिक स्कोर ग्राहम गूच - 333 (लॉर्ड्स, 1990) करुण नायर - 303* (चेन्नई, 2016) # सबसे ज्यादा शतक राहुल द्रविड़ एवं सचिन तेंदुलकर - 7 केविन पीटरसन एवं एलिस्टेयर कुक - 6 # सबसे ज्यादा अर्धशतक सुनील गावस्कर - 16 केन बैरिंगटन - 9 # सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बिशन सिंह बेदी - 11 मैथ्यू होगार्ड एवं एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ - 4 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन ग्राहम गूच - 752 रन, 3 मैच (1990) विराट कोहली - 655 रन, 5 मैच (2016)गेंदबाजी रिकॉर्ड # सबसे ज्यादा विकेट भगवत चंद्रशेखर - 95 विकेट, 23 मैच जेम्स एंडरसन - 86 विकेट, 22 मैच # पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फ्रेड ट्रूमैन - 8/31 (मैनचेस्टर 1952) वीनू मांकड़ - 8/55 (चेन्नई 1952) # टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इयान बॉथम - 13/106 (मुंबई 1980) वीनू मांकड़ - 12/108 (चेन्नई, 1952) # एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट भगवत चंद्रशेखर - 8 इयान बॉथम - 6 # एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट एलेक बेडसर - 2 चेतन शर्मा, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, सलीम दुर्रानी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, वीनू मांकड़ एवं अनिल कुंबले - 1 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भगवत चंद्रशेखर - 35 विकेट, 5 मैच (1972) फ्रेड ट्रूमैन - 29 विकेट, 4 मैच (1952) अन्य रिकॉर्ड # सबसे ज्यादा मैच सुनील गावस्कर - 38 एलिस्टेयर कुक - 25 # कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच एमएस धोनी - 15 एलिस्टेयर कुक - 14 # सबसे बड़ी साझेदारी इयान बेल एवं केविन पीटरसन (350 रन, तीसरा विकेट, ओवल 2011) गुंडप्पा विश्वनाथ एवं यशपाल शर्मा (316 रन तीसरा विकेट, चेन्नई 1982) # सबसे ज्यादा कैच सुनील गावस्कर - 35 कैच, 38 मैच एलिस्टेयर कुक - 25 कैच, 25 मैच # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार एमएस धोनी - 67 (63 कैच, 4 स्टंपिंग), 21 मैच एलन नॉट - 54 (49 कैच, 5 स्टंपिंग), 16 मैच