England vs India: हमारे बल्लेबाजों को विकेट पर समय बिताना होगा- विराट कोहली

एजबेस्टन में हुए पहले टेेस्ट मैच को 31 से रनों से हारने के बाद भारतीय टीम आज से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के जरिए सीरीज में वापसी करना चाहेगी। मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि बल्लेबाजों को संयम दिखाते हुए पहली 20 से 30 गेंदें खेलने पर ध्यान देना होगा। साथ में कोहली का यह भी मानना है कि टीम का लक्ष्य सिर्फ जीतना ही है। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, "एक टीम के तौर पर संयम दिखाना होता है। हमें बहुत जल्दी किसी को नहीं आंकते। हालांकि जहां तक बात तेज़ी से विकेट गिरने की बात है, तो यह तकनीक से ज्यादा मानसिक पहलू है। बल्लेबाजों को पहली 20 से 30 गेंदें किस तरह खेलनी है, उसका प्लान साफ होना चाहिए। शुरूआत में आपको आक्रमकता से ज्यादा संयम बरतना होता है। हमने इस पहलू पर चर्चा भी की है।" पहले मैच में विराट कोहली को छोड़कर दूसरे सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। कोहली ने जहां दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 149 और 51 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। विराट कोहली ने पहले मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, "मैंने अगर रन नहीं बनाए होते और हम जीत जाते, तो मुझे और भी ज्यादा खुशी होती। मेरा काम टीम के लिए रन बनाना है, लेकिन ऐसा हर दिन नहीं हो सकता। मुझे इस बात का दुख है कि हम इतना करीब आए थे और जीत नहीं पाए। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा बल्लेबाज रन बनाता है, हमारा लक्ष्य सिर्फ जीतना है।" भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट काफी अहम होने वाला है, क्योंकि अगर भारतीय टीम यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती, तो टीम के लिए सीरीज में वापसी कर पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।